भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे टी20 मैच में concussion substitute को लेकर विवाद हुआ था. अब इस मामले में सुनील गावस्कर की एंट्री हो गई. गावस्कर ने दावा किया कि शिवम दुबे को चोट नहीं लगी थी. गावस्कर ने कहा कि अगर शिवम को कन्कशन था तो वो आखिरी गेंद कैसे खेले. गावस्कर ने भारतीय टीम को भी खरी-खरी सुनाई.