दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से चुनाव हार गए हैं. बाइचुंग भूटिया वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने 2018 में बनी अपनी 'हमरो सिक्किम पार्टी' का 2023 में एसडीएफ में विलय कर दिया था.