त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पुश्तैनी घर पर हमला किया गया है. घर के आसपास दुकानों पर आगजनी भी की गई है. घटना को अंजाम देने का आरोप CPM समर्थकों पर लगा है. हालांकि, जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय घर पर कोई नहीं था. हमलावरों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें भी आग के हवाले कर दिया.