हीथ स्ट्रीक जिंदा है. उनके मरने की फेक न्यूज उनके ही साथी क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने फैलाई. बाद में खुद हेनरी ओलंगा ने ही ट्वीट कर लिखा कि हीथ स्ट्रीक जिंदा है. सोशल मीडिया पर ओलंगा के ट्वीट पर फैन्स भड़क उठे.