अगर आप सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर्स हैं तो अभी तक आपने कच्चा बादाम गाने पर कई रील्स वीडियो देखे होंगे. सेलेब्स से लेकर आम यूजर्स तक, सभी इस गाने पर थिरक रहे हैं. भारत में धूम मचाने के बाद अब ये गाना विदेशों में छा रहा है. अब इस गाने पर फ्रांस के एक युवक ने शानदार डांस कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोगों को इस युवक का डांस बेहद पसंद आ रहा है. कच्चा बादाम को गाने वाला ये शख्स पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मूंगफली विक्रेता है. आप भी देखें ये शानदार डांस.