शादी एक अनोखा बंधन हैऔर शादी के वक्त होने वाली रस्में हर किसीके लिए काफी मायने रखती हैं. फिर वो भले फेरे हों या शादी के बाद ससुराल में दूल्हा दुल्हन के बीच होने वाली रस्में. शादी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल नजर आती है. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक रस्म के दौरान आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. आप भी इस दूल्हा-दुल्हन की प्यारी सी नोंकझोंक को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.