Funny Viral Video: भले कितना भी छुपा लिया जाए लेकिन आपकी मां को हमेशा ही एक बच्चे की छोटी से छोटी हरकत का पता रहता है. फिर चाहे आप बीमार हो या दुखी एक मां न सिर्फ आपकी परेशानी भांप लेती है बल्कि आपकी हर चालाकी को भी समझ जाती है. मां बच्चों से जुड़े ऐसे कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस दौरान अब IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने एक मजेदार वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हर मां अपने-आप में एक SuperCop होती है'.