G20 के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. मेजबानी के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. 9 और 10 सितंबर को दुनिया के 20 ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली के मंच पर होंगे. G20 में मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है भारत. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. दिल्ली पुलिस का फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल की.