सुन्नी-बहुल देश गाम्बिया में छोटी बच्चियों और महिलाओं के खतना की प्रथा पर कुछ साल पहले रोक लग गई थी. अब ये कानूनी पाबंदी हटने वाली है. और अगर ऐसा हुआ तो गाम्बिया ऐसा पहला देश होगा, जहां इस रिवाज पर पाबंदी के बाद दोबारा शुरू किया जा रहा है.