हमारे पूरे देश में कुल 1319 जेल हैं. लेकिन अगर किसी एक जेल पर सबकी निगाहें हैं, तो वो है गुजरात की साबरमती जेल. क्योंकि अहमदाबाद में मौजूद इसी साबरमती सेंट्रल जेल बंद है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. साबरमती जेल के दो हिस्से हैं. एक नई जेल और एक पुरानी जेल. लॉरेंस इस वक़्त पुरानी जेल में बंद है.