बीते 17 अक्टूबर को गाजा के अल-अहली अल-अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर रॉकेट से हमला हुआ...इस हमले में 500 से ज्यादा नागरिक मारे गए...हमला चूंकि गाजा के अस्पताल पर हुआ, इसलिए पूरी दुनिया को लगा कि हमला इजरायल ने किया है...लेकिन अब इजरायल ने वीडियो सबूत पेश करके ये साबित कर दिया है कि ये हमला खुद हमास के आतंकियों ने किया था...IDF ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि गाजा के बड़े अस्पताल अल-शिफा में हमास के आतंकी छिपे हैं...