उस लड़की की उम्र महज 19 साल थी. तीन साल पहले अचानक वो अपने घर से लापता हो गई थी. घरवालों ने उसे बहुत तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली. फिर 8 दिन बाद उस लड़की की जली हुई लाश अचानक गांव के एक खेत से बरामद होती है. चेहरा बुरी तरह जल चुका था. शिनाख्त मुश्किल थी. लेकिन बावजूद इसके लापता लड़की के घरवाले दावा करते हैं कि मरने वाली उनकी ही बेटी थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से तफ्तीश की, वो बेहद हैरान करने वाला है. इस मामले में लड़की की शिनाख्त करने में तीन साल लग गए. और इस पूरे मामले की कहानी हैरान करने वाली है.