झारखंड के एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल ने 80 से ज्यादा 10वीं की छात्राओं की शर्ट उतरवा दी. छात्राएं पेन डे मना रही थीं और एक-दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं. प्रिंसिपल को ये पसंद नहीं आया तो उन्होंने सजा के तौर पर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी. छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनाकर घर भेजा गया. अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.