मंगलवार को कंपनी ने अचानक फैसला करते हुए 3 और 4 मई को एयरलाइंस की सभी उड़ानें कैंसिल करने का ऐलान किया था. वाडिया ग्रुप के नेतृत्व वाली एयरलाइंस ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राईब्युनल (NCLT) के समक्ष वोलंट्री इंसोलवेंसी रिजोल्युशन के लिए आवेदन भी दाखिल किया है.