गोवा के होटल में अपने मासूम बेटे का कत्ल करने वाली सूचना सेठ पकड़े जाने के बाद से लगातार पुलिस को गुमराह कर रही है. वो खुद को बीमार बताती है. अपने बच्चे की हत्या करने के बाद सूचना ने जिस तरह से उसकी लाश छुपाने की कोशिश की और पुलिस की पूछताछ में तमाम सबूतों से सामना होने के बावजूद वो जिस तरह से पूरी की पूरी वारदात को झुठलाती रही, उसे देख कर पुलिस को भी ये लगने लगा था कि शायद सूचना को कोई दिमागी परेशानी है. लेकिन अब सूचना की मेंटल कंडिशन को लेकर जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, उसने इन सारे कयास खत्म कर दिया है. अब सूचना की हकीकत सामने आ गई है.