एक ऐसा शहर जहां हर तरफ सोना ही सोना है, जिसे दुनिया के गोल्ड सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन उस शहर की जिंदगी का एक पक्ष अंधकार, हिंसा, क्रिमिनल सिंडिकेट की लड़ाइयों से भरा हुआ है. जानिए सोने के खदानों की चमक के पीछे की जिंदगी का दूसरा पहलू कैसा है और कैसी है आम लोगों की जिंदगी गोल्ड सिटी में?