Google के सालाना इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस इवेंट में चर्चा सिर्फ AI पर ही रही है. हालांकि, कंपनी ने Android 15 और कुछ नए फीचर्स के बारे में भी बात की है. ऐसा ही एक फीचर Phone Call Scam डिटेक्ट करने का है. ये फीचर Gemini Nano का इस्तेमाल करेगा. देखें वीडियो.