Google Monopoly Case: गूगल को अमेरिका में एक बड़ा झटका लगा है. कंपनी पर सर्च इंजन मोनोपोली को लेकर चल रहे केस में दोषी माना गया है. जज अमित पी मेहता ने माना है कि गूगल ने सर्च इंजन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है.