Google ने हर साल की तरह इस बार भी सर्च लिस्ट जारी कर दी है. कंपनी ने अलग अलग कैटेगरी में बताया है कि लोगों ने क्या सर्च किया. Memes कैटिगरी में नंबर-1 पर भूपेंद्र जोगी रहे, जबकि फिल्मों में नंबर-1 पर Jawan का नाम है. आइए जानते हैं और क्या-क्या है इस लिस्ट में.