साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को SIM कार्ड डीलर्स को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें सिम कार्ड डीलर्स को अब पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके अलावा 67 हजार सिम कार्ड डीलर्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. अब आप बल्क में सिम कार्ड भी नहीं खरीद पाएंगे.