खबर है कि भाई गोविंदा के तलाक की खबर बहन को ही नहीं थी. दरअसल बीते दिनों गोविंदा के तलाक की खबरों ने हड़कंप सा मचा दिया था. हालांकि कपल का तलाक नहीं हो रहा है. गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना मुंबई में ही रहती हैं, उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए ही तलाक के बारे में पता लगा.