भांजे Krushna Abhishek संग Govinda की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बातचीत नहीं की. इसके बाद 7 साल के लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा शो में कृष्णा और गोविंदा को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. अब गोविंदा की पत्नी Sunita Ahuja ने HT संग बातचीत में कृष्णा संग अपने रिश्ते पर फिर से बात की है.