ज़माना काफी आगे बढ़ चुका है. लोग अपनी शादियों में काफी खर्चा कर रहे हैं. इस बीच शादियों में ड्रोन का चलन भी काफी तेज़ है. इस वीडियो में वेडिंग प्लानर ने ड्रोन से वरमाला स्टेज तक पहुंचने का प्लान बनाया. लेकिन शायद दूल्हे को ये पसंद नहीं आया. ड्रोन दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंचा लेकिन जैसे ही दुल्हन ने वरमाला लेनी चाही ड्रोन ऊपर चला गया. ये देखकर दूल्हा और भड़क गया और जैसे ही अगली बार ड्रोन करीब आया उसने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए. क्या था पूरा मामला? देखिये.