नागपुर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल हो गया है. इसका श्रेय NHAI और महा मेट्रो की टीम को जाता है. नागपुर में बनाये गए हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट की वजह से शहर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ है.