Gujarat 10th Board Topper: पिता ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह रिजल्ट पाया है. वो परिवार में हाथ भी बंटाती थी. माता-पिता को मदद करके जो समय मिलता था, उसमें वो पढाई करती थी. पूनम के रिजल्ट से उसके घर वाले काफी खुश है और आगे की पढाई के लिए भी उसे प्रोत्साहित कर रहे है.