गुजरात काडर के आईएएस अफसर रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या ने बीते दिनों गांधीनगर स्थित उनके घर के बाहर जहर खाकर अपनी जान दे दी. वो घर के अंदर जाना चाहती थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने मना कर दिया. अपने जीवन से हताश-निराश और परेशान महिला को जान देना, जीने से ज्यादा आसान लगा. सूर्या तो चली गई, लेकिन अपने पीछे भरे-पूरे परिवार के साथ कई कहानियां और सवाल छोड़ गई है.