गुजरात के कच्छ जिले में धोलावीरा विश्व धरोहर स्थल से 50 किलोमीटर दूर हड़प्पा कालीन बस्ती और उस दौर के बर्तन मिले हैं...दरअसल लोद्राणी गांव में सोना छिपा होने की उम्मीद में करीब पांच साल पहले गांव के कुछ लोगों ने खुदाई शुरू कर दी थी...इतने साल खुदाई के बाद उस जगह पर सोना तो नहीं मिला...लेकिन ग्रामीणों को खुदाई के बाद हड़प्पाकालीन युग की एक किलाबंद बस्ती और उस दौर के बर्तन मिले हैं...