उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीते दिन हुए सड़क हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी वाली सामने आई. जिस ऑटो में 4 सवारियों को बैठने की जगह होती है उसमें 14 लोग बैठे हुए थे. क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ऑटो स्टेट हाइवे पर फर्राटा भर रहा था. इसी बीच बिल्हौर-कटरा हाइवे पर बाइक सवार के अचानक दाएं मुड़ने की वजह से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. जिसके चलते डीसीएम सड़क पर तिरछा होकर खड़ा हो गया.