हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 90 सीटों वाले राज्य में बीजेपी 48 सीटों पर जीती है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है, लेकिन उचाना कलां सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री को 48968 वोट मिले हैं, जबकि बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले हैं, दोनों की हार-जीत में महज 32 सीटों का फर्क है.