हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी. महंगाई का बोझ कम करने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.