देशभर के लगभग सभी पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से बर्फ़बारी शुरू हो गई है. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वी भारत में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है जिसकी वजह से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. मेघालय की राजधानी शिलांग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिसके बाद से ठिठुरन बढ़ गई. तापमान नीचे गिरा तो बर्फीली हवाओं और शीतलहर का कहर भी बढ़ गया. शिलांग में बर्फ़बारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. देखने में तो बहुत सुन्दर लग रहा है लेकिन अचानक मौसम बदलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखें ये वीडियो.