Plastic से बढ़ रही हैं cholesterol और दिल संबंधी बीमारियां, study में डराने वाला खुलासा. Plastic से जुड़े chemicals के लगातार संपर्क में रहने की वजह से आपको दिल संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपका cholesterol level बढ़ सकता है. हाल ही में की गई एक study में इस खतरनाक जानकारी से पर्दाफाश हुआ है. यह study University of California के वैज्ञानिकों ने की है. जिसमें बताया गया है कि हमारी आज की lifestyle में दो तरह के plastic शरीर में सीधे तौर पर जा रहे हैं, जिन्हें पैथेलेट प्लास्टीसाइजर (phthalate plasticizers) कहते हैं.