पुलिस ने Hero Alom को इस आरोप में पकड़ लिया कि वो बेहद बेसुरा गाते हैं. हीरो अलोम के मुताबिक, पिछले हफ्ते पुलिस ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उनसे क्लासिकल सॉन्ग्स गाना बंद करने के लिए कहा. पुलिस ने अलोम से एक माफीनामे पर दस्तखत भी करवाए. अलोम को अपनी सिंगिंग स्टाइल की वजह से मुसीबत झेलनी पड़ी.