ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी 2 में आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. आग यहां के गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी है. सामने आया था कि फ्लैट्स में कई लोग फंसे हुए हैं. फायर टेंडर के दो वाहन आग बुझाने की कवायद में जुटे हैं.