हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का औपचारिक ऐलान हो गया है. प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. हिमाचल प्रदेश में पिछले साढ़े तीन दशकों से हर पांच साल में सत्ता बदलने का ट्रेंड चला आ रहा है. बीजेपी सत्ता परिवर्तन के सिलसिले को तोड़ने की कवायद में जुटी है तो कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं. ऐसे में देखना है कि इस बार ट्रेंड बरकरार रहता है या फिर टूट जाएगी परंपरा?