सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी फिल्म बैडएस रवि कुमार को लेकर चर्चा में हैं. उनका खुद से ऑब्सेशन कितना है, ये फिल्म में भी दिखता है. वहीं अब उनकी पत्नी सोनिया ने अपने पॉडकास्ट में भी सिंगर की पोल खोल दी. सोनिया ने बताया कि हिमेश घंटों अपने आप को आईने में देखते रहते हैं.