कैंसर के दर्द में जी रहीं हिना ने ब्राइडल लुक के साथ रैंप वॉक किया है. अहमदाबाद में हुए रैंप शो में हिना शो स्टॉपर थीं. लाल लहंगे पहने हिना ने रैंप पर हंसते मुस्कुराते हुए वॉक किया. लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान उनके दिल में दबे दर्द को बखूबी बयां कर रही थी. हिना का ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.