हिना खान ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों में ईद का जश्न मनाया. डल नदी पर शिकारा की सवारी करते हुए हिना ने पोस्ट शेयर किया है. ग्रीन कलर के एथनिक सूट में हिना गॉर्जियस लगीं. ग्लोइंग मेकअप, पोनीटेल, ईयरिंग्स के साथ हिना ने लुक कंप्लीट किया.