भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं होने के बावजूद, हिंदी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है. भारत में लगभग 45 करोड़ लोग हिंदी को अपनी प्राथमिक भाषा के रूप में बोलते हैं. इसके अलावा लगभग 12 करोड़ लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं. हिंदी भाषा संस्कृत से निकली है और इसका इतिहास 769 ई. से है. शुरू में ये दिल्ली के आस-पास के इलाकों में बोली जाती थी. 8वीं और 10वीं शताब्दी के बीच भारत में इस्लामी आक्रमण हुए और उत्तर भारत में मुस्लिम नियंत्रण दिखाई दिया. इसी समय से अफ़गानों, फ़ारसियों और तुर्कों ने दिल्ली के आस-पास की स्थानीय आबादी के साथ बातचीत के लिए मिली जुली भाषा के रूप में पुरानी हिंदी को अपनाया. समय के साथ, भाषा विकसित हुई और इसने अरबी और फ़ारसी से उधार लिए गए कई शब्दों को अपनाया. आज हिंदी शब्दावली में इनका लगभग 25% हिस्सा है.