मेलबर्न में काली माता मंदिर के एक पुजारिन को धमकी दी गई कि या तो भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पंजाबी में बोल रहे शख्स ने मंदिर में चार मार्च को होने वाले भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी.