बुलडोज़र का आविष्कार इंजीनियरिंग की दुनिया में एक महत्वपूर्ण घटना थी. हाल में चर्चा में आए बुलडोजर का आविष्कार खेती-किसानों के कामों के लिए किया गया, मगर समय के साथ इसके इस्तेमाल बदलते चले गए. दुनिया के पहले बुलडोज़र का आविष्कार जेम्स कमिंग्स और जे. अर्ल मैकलियोड ने 1923 में मोरोविल, कान्सास में किया था.