लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं... ऐसे में इस बार रामलला की होली खास होने वाली है... रामलला इस बार की होली कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से खेलेंगे... इस खास गुलाल को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने तैयार किया है... उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस खास गुलाल के साथ एक पत्र भी भेजा गया है...