जबसे साउथ में बनी फिल्मों ने पैन इंडिया रिलीज के जरिए हिंदी ऑडियंस में पैठ बनाने की कोशिशें शुरू की हैं, तबसे तमिल फिल्में इस रेस में कहीं पीछे छूटती जा रही हैं. ऐसे में 'कंगुवा' पर नजरें लगी हुई हैं क्योंकि सूर्या की फिल्म में एक और ऐसा औजार है जो हिंदी में भौकाल बना सकता है- बॉबी देओल.