नाटक 'हमारे राम' ने जहां एक ओर नाट्य विधा को लोगों के बीच फिर से नए कलेवर में पहुंचाया तो वहीं रामकथा के महान खलनायक के चरित्र को निभाकर आशुतोष राणा ने उसे जीवंत कर दिया. रावण की भूमिका के अलग पहलुओं पर आशुतोष राणा से आजतक ने बात की. कैसे बन सकता है हमारा घर श्रीराम का धाम? जानें...