कहते हैं गेम ऐसा खेलो कि सबकी जुबान पर बस आपका नाम हो. करणवीर ने सीजन 18 में ऐसी छाप छोड़ी कि ये 'करणवीर मेहरा शो' बन गया. एक शेर जो 6 हफ्तों तक थोड़ा शांत रहा. लेकिन जब उसे ललकार मिली तो फिर किसी को नहीं बख्शा. ऐसी दहाड़ लगाई कि कोई उसे रोक नहीं सका.