क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल मैप को आखिर पता कैसे चलता है कि आगे ट्रैफिक लगा हुआ है क्योंकि यह तो घटता बढ़ता रहता है. आइए जानते हैं. बता दें किसी रास्ते में जाम लगा हुआ है यहा वहां ट्रैफिक स्लो चल रहा है ये जानकारी देने के लिए गूगल मैप रास्ते में चल रही गाड़ियों में मौजूद यूजर के फोन की लोकेशन ट्रैक कर उसका एनालिसिस करता है. उसके हिसाब से ही वहां के ट्रैफिक की स्थिति को दिखाता है.