20वीं सदी में लोग अपने वजन को लेकर काफी सोचने लगे थे. इस दौरान मार्केट में एक से बढ़कर एक एक्सट्रीम डाइट आईं. टेपवार्म डाइट थी, जिसमें पतले रहने की जिद में पेट के कीड़े तक खाने लगे. यहां तक कि अखबारों में इसके एड आने लगे.