स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तमाम तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी तरीकों में एक चीज कॉमन होती है और वो है बैंक अकाउंट. यानी आप स्कैमर्स के जाल में फंसकर खुद पैसे ट्रांसफर करें या फिर स्कैमर आपके अकाउंट का एक्सेस ले ले, पैसे ट्रांसफर होते तो किसी ना किसी बैंक अकाउंट में ही है. अब सवाल आता है कि स्कैमर्स इन बैंक अकाउंट्स को इस्तेमाल करने के बाद भी कैसे बच जाते हैं.