संगीत मैस्ट्रो जाकिर हुसैन भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी ख्याति दूर दूर तक फैली है. जाकिर के अचीवमेंट्स से तो आप वाकिफ होंगे लेकिन ये शायद ही कोई जानता होगा कि उनका बचपन कितनी मुफ्लिसी में बीता है. आपको बताते हैं उनके बारे में अनकहे किस्से...