अपना स्टॉर्टअप (Startup) शुरू करना और इन्वेस्टर्स (Investors) से वैल्यूएशन (Valution) पाना कभी भी आसान नहीं होता. ज्यादा फंडिंग (Funding) और वैल्यूएशन पाने के चक्कर में स्टार्टअप फाउंडर अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. आरपीजी एंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के बॉस हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ऐसे लोगों के लिए बड़े काम की हिदायत दी है.